प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे कारोबारी व दुकानदारों की करी प्रशंसा


कोरोना वयारस के कारण देशभर में लॉकडाउन जारी हैl इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में दुकानदारों और छोटे व्यापारियों के योगदान के लिए बधाई दी हैl उन्होंने कहा, अगर ये दुकानदार और व्यापारी रिस्क नहीं लेते तो क्या होता?



पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा , भविष्य में भी दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलें, हमें यह सुनिश्चित करना हैl संकट की घड़ी में इस योगदान के लिए सभी दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र हैं l


https://twitter.com/narendramodi/status/1251879281363316736


https://twitter.com/narendramodi/status/1251879288523026434


https://twitter.com/narendramodi/status/1251879291572240384


Comments