फेसबुक-जिओ डील : ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल का परीक्षण हुआ शुरू


फेसबुक के साथ हुई मेगा डील के तीन दिन बाद ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल का परीक्षण शुरू कर दिया है। रिलायंस रिटेल का एक ई-कॉमर्स उद्यम JioMart मुंबई के आसपास के तीन इलाको में लाइव हो गया है। भारत में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से जूझ रहे लोग अब व्हाट्सऐप पर रिलायंस और फेसबुक के साथ हुई इस डील का फायदा उठा सकेंगे।


आपको बता दें कि भारत में करीब 40 करोड़ व्हाट्सएप यूजर हैं जो अब लॉकडाउन के बीच घर बैठे इस ऑनलाइन पोर्टल का फायदा उठा सकेंगे। पोर्टल की शुरुआत मुकेश अंबानी के उस लक्ष्य की दिशा में अगला कदम है, जिसके तहत वे डिजिटल प्लेटफॉर्म स्थापित करके अमेजन और फ्लिपकार्ट से मुकाबला करना चाहते हैं। बिजनेस एडवाइजरी फर्म केपीएमजी का कहना है कि भारत का ई-कॉमर्स बाजार अब साल 2027 तक 200 बिलियन डालर का हो जाएगा।



ग्राहकों को इसका लाभ उठाने के लिए अपने फोन पर JioMart का व्हाट्सएप नंबर 8850008000 जोड़ना होगा। इसके बाद JioMart ऑर्डर देने के लिए एक लिंक शेयर करेगा। एक बार ऑर्डर देने के बाद, इसे व्हाट्सएप पर एक किराने की दुकान के साथ शेयर किया जा सकता है। JioMartLite की वेबसाइट के अनुसार, ग्राहक को उनके व्हाट्सएप नंबर पर ऑर्डर और स्टोर के विवरण की जानकारी साझा की जाएगी।


फेसबुक और जियो मार्ट के बीच हुई डील के मुताबिक लोकल वेंडर्स और छोटे किराना कारोबारी अब ऑनलाइन ग्रोसरी प्लेटफॉर्म जियो मार्ट पर रजिस्टर कर सकेंगे और उन्हें व्हाट्सएप के जरिए स्थानीय ग्राहकों को ऑर्डर मिल सकेंगे। यह लगभग उसी तरह से काम करेगा जैसे फिलहाल कई फूड डिलिवरी ऐप्स काम कर रहे हैं, जिसमें एक प्लेटफॉर्म पर कस्टमर मनचाहा खाना, अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट या ढाबों से मंगा लेते हैं।


Comments