पीएम मोदी ने की देशवासियों से अपील, 5 अप्रैल को कोरोना के अंधकार को चुनौती देनी है



कोरोना संकट की वजह से लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को वीडियो संदेश दिया हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय आप सभी की सामूहिकता चरितार्थ होती नजर आ रही है, आज देश के करोड़ों लोग घरों में हैं। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन को आज नौ दिन हो रहे हैं। इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है। शासन प्रशासन और जनता ने इस स्थिति को अच्छे ढंग से संभालने का पूरा प्रयास किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश


इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है,उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है। इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है। इस रविवार 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।


 


Comments