पटेल मैदान में सब्जी मण्डी तैयार, कल सुबह से शुरू होगा कामकाज
अजमेर, राजस्थान
फल एवं सब्जी मण्डी अजमेर प्रशासन द्वारा पटेल मैदान में आगरा गेट सब्जी मण्डी को शिफ्ट करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मंगलवार सुबह से मण्डी में सब्जी व फल के खरीद व बेचान का कार्य शुरू हो जाएगा। फल व सब्जी मण्डी सचिव मदनलाल सैनी ने बताया कि पटेल मैदान में सभी तैयारियां कर ली गई है। यहां व्यापारियों के लिए मार्किंग, टेन्ट व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। मंगलवार प्रातः से यहां व्यापार सुचारू हो जाएगा। आगरा गेट सब्जी मण्डी के आढ़तिये, व्यापारी, किसान व रिटेलर दुकानदार यहां आ सकेंगे। सब्जी मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
Comments
Post a Comment