पाम सन्डे आज, परन्तु कोरोना संक्रमण व देशव्यापी लॉक डाउन के कारण नहीं निकलेगा जुलुस

स्पेशल रिपोर्ट - अवनीश विल्सन 



पाम सन्डे आज, परन्तु कोरोना संक्रमण व देशव्यापी लॉक डाउन के कारण नहीं निकलेगा जुलुस



प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस (एस्टर सन्डे) से पूर्व 40 दिनों तक ईसाई समाज उपवास व प्रार्थना करता है l इन 40 दिनों के उपवास काल को लेंट डेज़ के नाम से भी जाना जाता है l इन 40 दिनों में चर्च के प्रतिएक सदस्य के घर में उपवास प्रार्थना होती है परन्तु दिनांक 22 मार्च से सभी चर्च ने लॉक डाउन व केंद्र/प्रदेश सरकार के आदेशो की पालना के चलते घरो में होने वाली उपवास प्रार्थना/पाम सन्डे जुलुस/पवित्र सप्ताह आराधना/पुनरुत्थान दिवस आराधना को रद्द कर दिया है जिसके कारण ईसाई समुदाय के लोगो ने अपने स्वम के स्तर में प्रतिदिन शाम को अपने घरो में रहकर प्रार्थना कर रहे है l  



पुनरुत्थान दिवस से पूर्व वाला रविवार ईसाई समाज पाम सन्डे के रूप में मानता है, जोकि आज है l देश व्यापी लॉक डाउन के बीच सभी धार्मिक स्थल बंद होने के कारण इस वर्ष पाम सन्डे पर निकलने वाला जुलुस भी नहीं निकलेगा परन्तु ईसाई समाज के लोग अपने अपने घरो पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रार्थना कर रहे है l अजमेर शहर के प्रतिएक चर्च में फादर द्वारा प्रवचन रिकॉर्ड कर या फेसबुक/यु ट्यूब के माध्यम से प्रवचन का लाइव/रिकार्डेड प्रसारण किया जा रहा है l शहर के कई सीनियर फादर व बिशप द्वारा यह बताया गया की उनके सम्पूर्ण जीवन काल में यह ऐसा पहला मौक़ा है जब लेंट डेज़ (40 दिवसीय उपवास काल प्रार्थना, पाम सन्डे जुलुस, पैशन विक, यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस की आराधाना) की आराधना रद्द की गयी है परन्तु बाइबिल के माध्यम से अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की आज के वर्तमान युग में हमारी देह ही यीशु मसीह का मंदिर (चर्च) है l देशव्यापी लॉक डाउन के चलते यदि चर्च बंद है तो इसका मतलब यह नहीं की चर्च बंद है बल्कि चर्च तो सिर्फ एक भवन है जिसमे यीशु मसीह की आराधना की जाती है, आज के वर्तमान युग में असली चर्च हमारी देह/शरीर है जिसके द्वारा हमें यीशु मसीह की आराधना करनी है l  



कल से पवित्र सप्ताह का आग़ाज़ होगा जिसका समापन पुनरुत्थान दिवस (एस्टर सन्डे) की आराधना के साथ होगा l इसी क्रम में सोमवार से शनिवार तक चर्च में संध्या कालीन आराधाना होती है तथा गुड फ्राईडे को दोपहर में आराधना होती है l परन्तु देश व्यापी लॉक डाउन के चलते इस वर्ष आराधना सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से व घरो में ही होगी l   


अपील - इस ब्लॉग के माध्यम से मैं समस्त ईसाई समुदाय के लोगो से यह विनम्र निवेदन करता हु की आप सभी देशव्यापी लॉक डाउन के चलते अपने घरो में रहे व सुरक्षित रहे l केंद्र/राज्य सरकार के आदेशो की पालना करे - अवनीश विल्सन    


Comments