नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन अजमेर द्वारा मरीजों के घर तक पहुचाई जा रही दवाइयों
अजमेर, राजस्थान
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन अजमेर द्वारा मरीजों के घर तक पहुचाई जा रही दवाइयों
मरीज़ के घर तक दवाई पहुचाने का सेवा कार्य आज छठे दिन भी रहा जारी
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन अजमेर द्वारा मरीजों को दवाइयों का वितरण उनके निवासस्थान पर जाकर किया जा रहा है l
इसी क्रम में अधिक जानकारी देते हुए मोहन चेलानी मंडल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन ने बताया की हमारे मेडिकल शाखा के सचिव राकेश शमूएल लाल इस कार्य के लिए अपनी ड्यूटी के अलावा रोजाना 3-4 घंटे अतिरिक्त सेवाएं दे रहे है।
यूनियन के पदाधिकारी / कार्यकर्ताओं ने गत 6 दिनों में 125 घरों तक दवाइयां पहुंचाई है।
शहर के दुरस्त क्षेत्रो में जैसे की भजनगंज, रामगंज, जॉन्सगंज, सुभाष नगर, वैशाली नगर, एच बी यु नगर, विष्णुहिल, ज्ञान विहार, अशोक नगर, जी एल ओ कॉलोनी, नाका मदार, अजय नगर, पंचशील, कोटड़ा, चंदेवरदाई नगर, वैशाली नगर, पंचशील नगर, धोला भाटा, अजय नगर और तोपदड़ा क्षेत्र में मेडिकल शाखा के सचिव राकेश शमूएल लाल सहित अखिलेश चारण, राजीव सेन, विपुल सक्सेना, के के वर्मा, एल एन मीणा, गंगवार, सुनील शर्मा, पवन, राजीव शर्मा, गौरव मेहरा, बिजॉय, राव ने मरीजों के घर जाकर उनको दवा वितरित की ।
Comments
Post a Comment