मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिल सकेगी राशी
अजमेर, राजस्थान
कोरोना महामारी में प्रभावित व्यक्तियों की सहायता के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि प्राप्त की जा सकती है।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय प्राप्त निर्देशानुसार राज्य में कोविड-19 सें उत्पन्न महाआपदा से प्रभावित रोगियों के लिए एसडीआरएफ नॉर्मस के आइटम संख्या एक व दो में अंकित क्वारेंटाइन, सैम्पल कलेक्शन एवं स्क्रीनिंग के साथ ही आवश्यक उपकरणों, प्रयोगशाला जांच आदि खर्चों के लिए अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होने पर जिले की मांग पर राजस्थान मुख्यमंत्री रिलीफ फंड कोविड-19 मिटिगेशन फंड से राशि उपलब्ध करायी जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि आपदा में लेबोरेट्री टेस्ट, वेंटीलेटर, अन्य उपकरण, मास्क, दवाईयां, सेनेटाइजर आदि के लिए आवश्यकता अनुसार राशि का उपयोग किया सकेगा। आपदा से प्रभावित दिहाड़ी मजदूर, अभावग्रस्त व्यक्ति एवं सरकारी योजनाओं के लाभ सें वंचित, लॉकडाउन से प्रभावित व्यक्तियों को राशन सामग्री, भोजन पैकेट, दवाईयां, परिवहन, भरण पोषण आदि के लिए भी राशि का उपयोग किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधायक की अनुशंषा पर आपदा के लिए प्राप्त राशि का उपयोग उसी विधानसभा के लिए राहत कार्यों में ही किया जाएगा। विधायक कोष की राशि राहत कोष के खाते में जमा होने के पश्चात संबंधित जिला कलक्टर को यह राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। जिले में भामाशाहों द्वारा राशि को उनके इच्छित स्थान पर काम में लेने संबंधी प्रस्तावों पर खाते में राशि जमा होने के सत्यापन के पश्चात जिला कलक्टर को दानदाताओं के इच्छित स्थान पर कार्य करवाने के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान प्रभावित व्यक्तियों को परिस्थितिजन्य आधार पर अन्य मदों में भी सहायता स्वीकृत की जा सकेगी।
Comments
Post a Comment