मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत नियमित दवाईयां किसी भी केन्द्र से प्राप्त की जा सकेगी

अजमेर, राजस्थान 



जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत नियमित दवाईयां किसी भी स्वास्थ्य केन्द्र से प्राप्त करने के लिए निर्देश प्रदान किए हैं।


     शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान वरिष्ठ नागरिक एवं नियमित दवाइयां लेने वाले क्रोनिक डिजीजेज के रोगियों को एक फरवरी 2020 या उसके बाद के राजकीय चिकित्सकीय परामर्श के आधार नियमित दवाईयां मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत सरकार के किसी भी अस्पताल सीएचसी पीएचसी से उपलब्ध होगी।



     उन्होंने कहा कि साथ ही जिले के समस्त कैमिस्टों को निर्देशित किया गया है कि वे एक फरवरी, 2020 के बाद से मरीज के चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर जो दवायें उन्हें नियमित रूप से दिया जाना आवश्यक हो,  उपलब्ध करायें तथा चिकित्सकीय परामर्श पर "दवा उपलब्ध करवा दी गई" लिखते हुए अपनी मोहर भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिक, क्रोनिक डिजीजेज के रोगी जिनकी नियमित दवाएं चलती है, वे कोरोना वायरस के मध्यनजर राजकीय चिकित्सक से परामर्श प्राप्त नहीं कर पा रहे है अथवा अस्पताल नहीं जा पा रहे है। ऎसे मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।


Comments