मुख्यमंत्री ने शब-ए-बारात पर मुस्लिम भाईयों से अपील करी की घर में रहकर करें इबादत
जयपुर, राजस्थान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शब-ए-बारात के मौके पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है। उन्होंने मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन का पालन करते हुए सामूहिक रूप से इकट्ठा होने से परहेज करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और अपने घर में रहकर इबादत करें।
गहलोत ने कहा कि शब-ए-बारात गुनाहों से तौबा मांगने और इबादत करने की रात है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई-बहन इस रात में नमाज के बाद खुदा की बारगाह में दुआ करें कि पूरी दुनिया में फैली कोविड-19 महामारी खत्म हो और जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं वे शीघ्र स्वस्थ हों।
Comments
Post a Comment