मुख्यमंत्री ने की औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों से बातचीत
अजमेर/जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों से बातचीत की। उन्होंने इन संगठनों से लॉक डाउन के दौरान आ रही समस्याओं के समाधान एवं सुझावों पर चर्चा की। अजमेर के प्रतिनिधियों ने भी उन्हें अपने सुझावों से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रातः 11.30 से 12.30 तक औद्योगिक संगठनों, औद्योगिक इकाईयों, 12.30 से 1.30 बजे तक खाद्य व्यापार संघ, किराना संघ, आवश्यक वस्तुओं से जुड़े सेक्टर फार्मा, दवाईयां, डेयरी, सब्जी व फल विक्रेता तथा कृषि मंडी के प्रतिनिधियों से चर्चा की। इसके पश्चात शाम को 4.30 से 5.30 बजे तक व्यापार संघ, होटल व रेस्टोरेंट, माइंस एण्ड मिनरल्स, ज्वैर्लस तथा बिल्डिर्स से चर्चा की गई। अजमेर से इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें अपने सुझावों से अवगत कराया।
Comments
Post a Comment