मोबाईल ओपीडी से मिलेगी चिकित्सा सुविधा

अजमेर, राजस्थान 



कोरोना वायरस के कारण जारी लोकडाउन एवं कफ्र्यू के दौरान सामान्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए मोबाईल ओपीडी के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।


जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित करने से उत्पन्न स्थिति के परिपेक्ष्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं इसके संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने तथा आमजन को चिकित्सा सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए व्यापक लोकहित में सरकार द्वारा सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।



उन्होंने बताया कि जिले के कफ्र्यूग्रस्त इलाकों, कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट, लोक डाउन से प्रभावित क्षेत्र तथा कोरोना संक्रमण से प्रभावित उपखण्ड मुख्यालयों में कोविड 19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों यथा किडनी, हाईपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी-जुकाम, बुखार आदि के मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधा  उपलब्ध कराने के लिए  विभागीय मोबाईल मेडिकल यूनिट या मोबाईल मेडिकल वैन तथा बस एम्बूलेंस को मय चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग तथा पैरा मेडिकल स्टाफ एवं निर्धारित आवश्यक औषधियों तथा निर्धारित जांच सुविधा सहित प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर आमजन को मोबाईल ओपीडी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। आवश्यकता होने पर  किराये पर वाहन लेकर भी  मोबाईल ओपीडी यूनिट का संचालन किया जाएगा। यह कार्य संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पर्यवेक्षण में होगा।


Comments