मंत्री पुत्र के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पर भाजपा ने उठाए सवाल

अजमेर, राजस्थान



भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा ने एक बयान जारी कर कहां है कि अजमेर जिले का प्रशासन मंत्री पुत्र के आगे नतमस्तक है । 


भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष ने यह सवाल उठाया है आज प्रशासन द्वारा की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमें जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, सीएमएचओ डॉ के के सोनी आदि प्रेस को संबोधित कर रहे थे । उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस हैसियत से प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के पुत्र सागर शर्मा ने भाग लिया। किस हैसियत से उनको वहां बैठाया गया, किस हैसियत से उन्होंने मीडिया को संबोधित किया एवं शहर अध्यक्ष डॉ हाड़ा ने यह भी सवाल उठाया है कि आज तक जिस स्थान पर जिला कलेक्टर का वाहन खड़ा होता आया है उस स्थान पर मंत्री पुत्र का वाहन किस हैसियत से उन्हें वहां वाहन खड़ा करने की अनुमति मिली ।



डॉ हाड़ा ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृति होगी तो भारतीय जनता पार्टी इसका खुलकर विरोध करेगी। 


उक्त जानकारी डॉ प्रियशील हाड़ा शहर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजमेर द्वारा दी गई।


Comments