महिला डॉक्टर के साथ विवाद के बाद COVID 19 नोडल अधिकारी पद से अजमेर एसडीएम को हटाया गया

अजमेर, राजस्थान।



कोरोना महामारी से निपटने में लगे चिकित्साकर्मियों के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में अजमेर एसडीएम अर्तिका शुक्ला को कोविड-19 के नोडल अधिकारी पद से हटा दिया गया है। वहीं, ब्यावर और अजमेर एसडीएम की ओर से डॉक्टर्स को दिये गए नोटिस भी रद्द कर दिए गए हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आदेश जारी किए हैं।


इस बीच, अजमेर में कार्यरत वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ ज्योत्सना रंगा ने अजमेर एसडीएम अर्तिका शुक्ला के खिलाफ सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है कि आईएएस अर्तिका शुक्ला ने उनके साथ बदतमीजी करने के साथ ही शारीरिक प्रताड़ना का भी प्रयास किया। पुलिस ने फिलहाल शिकायत को जांच के दायरे में ले लिया है । 



अजमेर कलेक्टर कार्यालय में डॉक्टर्स और प्रशासन के बीच लंबी मैराथन बैठक चली जिसमें कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने एसडीएम आर्तिका शुक्ला को कोविड-19 के नोडल अधिकारी के पद से हटाते हुए जिला परिषद के सीईओ गजेन्द्र सिंह राठौड़ को नोडल अधिकारी बनाने के आदेश जारी कर दिये। कलेक्‍टर विश्‍वमोहन शर्मा ने ब्यावर और अजमेर एसडीएम की ओर से डॉक्टर्स को जारी किए नोटिस को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिए। 


Comments