मास्क व सैनेटाइजर की कोई कमी नही, नर्सिंग कर्मियों को भी मिल रहे पूरे उपकरण
अजमेर, राजस्थान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के महा अभियान में लगे अपने सभी कर्मचारियों को उचित मात्रा में मास्क एवं सैनेटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे है। कर्मचारियों का दल पूरी मुस्तैदी के साथ फील्ड में काम कर रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि कोरोना के लिए सर्वे से जाने से पूर्व प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को सर्जीकल मास्क दिया जाता है साथ ही उचित मात्रा में सैनेटाइजर टीम सुपरवाइजर को उपलब्ध करायी जा रही है। इसी तरह एन. 95 मास्क एवं पीपीई उन चिकित्सा कर्मियों को दिया जा रहा है जो पॉजीविट रोगी के सीधे सम्पर्क में आते है। इस श्रेणी में सेम्पल लेने वाले लैब टेक्निशियन, रोगियों की देखभाल करने वाले चिकित्सक, नर्सिग स्टाफ एवं सफाई कर्मी आदि शामिल है। जिले में कोरोना से जुड़े अभियानों में काम कर रहे चिकित्सा कर्मियों के लिए पर्याप्त मात्रा में उपकरण उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment