लॉक डाउन : नायब तहसीलदारों को मिली प्रवर्तन निरीक्षक की शक्तियां
अजमेर, राजस्थान
अजमेर जिले में लॉकडाउन के दौरान राशन व किराना की दुकानों, थोक विक्रेताओं तथा आटा, दाल व तेल निर्माताओं से संबंधित कामकाज पर निगरानी के लिए जिला कलक्टर ने एक बड़ा निर्णय किया है। उन्होंने जिले के नायब तहसीलदारों को उनसे संबंधित क्षेत्र में उपभोक्ता वस्तुओं के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए प्रवर्तन निरीक्षकों की शक्तियां प्रदान की गई हैं।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आज एक आदेश जारी कर बताया कि जिले में पद स्थापित सभी नायब तहसीलदारों को अपने अपने अधिकारिता क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकानों, किराना दुकानों, थोक विक्रेताओं, आटा, दाल, तेल, निर्माताओं के प्रभावी नियंत्रण एवं निरीक्षण करने हेतु आगामी आदेशों तक प्रवर्तन निरीक्षक की शक्तियां प्रदान की गई है। इन्हें निर्देशित किया गया है कि उनके अधिकारिता क्षेत्र मेंं इन दुकानों का प्रभावी निरीक्षण एवं नियंत्रण करें तथा राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment