कुछ ही घंटो बाद धरती के पास से गुजरेगा एस्टेरॉयड


बस कुछ घंटे ही बाकी है, जब धरती के बगल से एक आफत गुजरेगीl वैसे तो ये आफत धरती से लाखों किलोमीटर दूर से निकल रही हैl लेकिन अंतरिक्ष में ये दूरी बहुत ज्यादा नहीं मानी जातीl वह भी तब जब सामने से आ रही आफत की स्पीड किसी रॉकेट से तीन गुनी ज्यादा होl इस गति से अगर यह धरती या किसी भी ग्रह से टकराया तो बड़ी बर्बादी ला सकता हैl


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने करीब डेढ़ महीने पहले खुलासा किया था कि धरती की तरफ एक बहुत बड़ा एस्टेरॉयड तेजी से आ रहा हैl बताया जाता है कि यह एस्टेरॉयड धरती के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट एवरेस्ट से भी कई गुना बड़ा हैl इतनी गति से यह अगर धरती के किसी हिस्से में टकराएगा तो बड़ी सुनामी ला सकता है या फिर कई देश बर्बाद कर सकता हैl हालांकि, नासा का कहना है कि इस एस्टेरॉयड से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह धरती से करीब 63 लाख किलोमीटर दूर से गुजरेगाl


Comments