कोरोना योद्धाओं के लिए 50 लाख का बीमा
अजमेर, राजस्थान
कोरोना योद्धाओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 50 लाख का बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत इनश्योरेंस स्कीम फोर हेल्थ वर्करस फाइटिंग कोविड-19 योजना के अन्तर्गत जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों एवं चिकित्सा संस्थानों एवं चिकित्सा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत्त समस्त चिकित्साकर्मी एवं अन्य कार्मिक राजकीय, संविदा, एजेन्सी कार्मिक, एम्बूलेंस कार्मिक, आशा कार्मिक एवं अन्य कार्मिक जो कि प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कोविड-19 की रोकथाम एवं चिकित्सा कार्य में सम्मिलित रहे हैं, उन्हें इस विशेष बीमा योजना का ला दिया जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अनुसार कोई भी चिकित्सा कार्मिक जो कोविड-19 से संक्रमित मरीजों से संबंधित किसी भी प्रकार के विभागीय कार्य, ड्यूटी निष्पादित करते समय संक्रमित अथवा दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है एवं इससे कार्मिक की मृत्यु होने पर क्लेम के द्वारा उन्हें 50 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति की जाएगी।
Comments
Post a Comment