कोरोना वायरस संक्रमण : आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रंखला को बनाए सुचारू
अजमेर, राजस्थान
कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक खाद्य पदार्थो की आपूर्ति श्रृंखला को निर्बाध रूप से बनायी रखी जाएगी।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में भी पूर्व की भांति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला का निर्बाध संचालन जारी रखा जाएगा। इसके अंतर्गत जिले की समस्त आटा, तेल एवं दाल मिलों तथा थोक विक्रेताओं को चिन्हित किया जा रहा है। इनको सूचीबद्ध कर उनके संपर्क नंबर समस्त दुकानदारों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी प्रकार मण्डियों, मीलों एवं थोक विक्रेताओं से किराणा दुकानों पर आपूर्ति करने वाले वाहनों का चिन्हिकरण किया जाएगा। परिवहन साधनों की आवश्यकता मण्डियों एवं मिलों से लेकर गली मोहल्ले तक सामान आपूर्ति के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित होगी। प्रथम स्तर में मण्डी, फैक्ट्री एवं मिल से थोक आपूर्ति कर्ता तक अंतरजिला परिवहन के बड़े वाहन होंगे। द्वितीय में थोक आपूर्ति कर्ताओं से किराणा दुकानों तक आपूर्ति करने वाले मध्यम वाहन तथा तृतीय में थोक विक्रेताओं से छोटे मोहल्लों एवं गलियों तक आपूर्ति एवं किराणा दुकानों घर-घर आपूर्ति करने वाले छोटे हल्के वाहन शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में डाक विभाग के परिवहन वाहनों को भी खाद्य आपूर्ति श्रंखला में काम में लिया जा सकता है। किराणा दुकानदारों, थोक विक्रेताओं और वाहन मालिकों के मध्य समन्वय के लिए क्षेत्रवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इनकी जिला स्तर से मॉनिटरिंग की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं के भावों में अनावश्यक वृद्धि रोकने के उपाय किए जाएंगे। इस दौरान एडवाइजरी के अनुसार कार्य सम्पादित होंगे।
Comments
Post a Comment