कोरोना संक्रमण : कोरोना वॉरिअर अपनी माँ के अंतिम संस्कार में नहीं हुए शामिल
जयपुर, राजस्थान
देश में फैले कोरोना महामारी के चलते चिकित्सा विभाग के कर्मचारी 24 अपनी सेवाएं दे रहे है l इसी बीच राजस्थान के करौली जिले के गांव रानौली निवासी व जयपुर के एसएमएस अस्पताल कोरोना आइसोलेशन में कार्यरत नर्सिंगकर्मी राममूर्ति मीणा अपनी मां भोलादेवी (93 वर्ष) के निधन हो जाने पर भी अंतिम दर्शन नहीं कर पाए l दाह संस्कार और शोक में भी शामिल नहीं हो सकेl उन्होंने मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए मां की अंत्येष्टि के दौरान अंतिम दर्शन किएl
नर्सिंगकर्मी राममूर्ति मीणा का यह त्याग सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा है व इसकी चौतरफा तारीफ़ हो रही है l
Comments
Post a Comment