कोरोना संक्रमण के बीच नर्सिंग कर्मी ने ठुमके लगाकर की अपने साथी कर्मियों की हौसला अफजाई
अजमेर, राजस्थान
कोरोना संक्रमण के बीच नर्सिंग कर्मी ने ठुमके लगाकर की अपने साथी कर्मियों की हौसला अफजाई
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में ड्यूटी कर रहे नर्सिंग स्टाफ का राजस्थानी गीतों पर ठुमके लगाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो गत दिनों ऑर्थोपेडिक बोर्ड में बनाया गया था।
नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगा शरण जाटव ने बताया कि नर्सिंग कर्मी मनोज कुमार जाटव ने यह वीडियो वार्ड में ड्यूटी कर रहे स्टाफ व अपने साथियों की हौसला अफजाई के लिए यह वीडियो बनाया था।
नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि पूर्व में जब वह यहां पर ड्यूटी करने आए थे तो उनके मन में काफी भय का माहौल था परन्तु नर्सिंग संवर्ग पूर्ण रूप से मानव सेवा लिए समर्पित है। इसी सोच को लेकर व भयमुक्त रूप से हंसते गाते काम करना है। इसी कारण अन्य कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए यह वीडियो बनाया गया है।
Comments
Post a Comment