कोरोना संक्रमण : कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर, राजस्थान



जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए।



     जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने बताया कि नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने मूल पदस्थापन क्षेत्र पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। आबकारी निरोधक दल के जमादारों को विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त किया गया है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट क्षेत्र अजमेर में हंसराजब्यावर में शौकत अलीकेकड़ी में घनश्याम एवं गोपाल सिंहनसीराबाद में नंद सिंह तथा अंराई में राजेन्द्र कुमार को लगाया गया है।


Comments