कोरोना संक्रमण : दिव्यागों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

अजमेर, राजस्थान 



कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने की स्थिति में दिव्यांगों के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक रूचि मौर्य को दिव्यांगों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही दिव्यांगों को कोरोना वायरस की आपदा में स्वास्थ्य, राशन एवं आवागमन संबंधित निराकरण के लिए परिवीक्षा अधिकारी रजत गुप्ता (6376796861) एवं कनिष्ठ सहायक अरविन्द कुमार पाराशर (707410926972) को सहायक प्रभारी बनाया गया है।


Comments