कोरोना संक्रमण : आश्रय स्थल के लिए भवन अधिग्रहित
अजमेर, राजस्थान
कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिक आश्रय स्थल के लिए भगवान महावीर स्कूल पंचशील, क्वीन मेरी गल्र्स स्कूल बी.के. कौल नगर, सेंट स्टीफन सीनियर सैकण्डरी स्कूल माकडवाली रोड तथा गुजराती स्कूल कचहरी रोड को प्रवासी श्रमिक आश्रय केन्द्र के लिए अधिग्रहित किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि इन अधिग्रहित भवनों को आयुक्त नगर निगम को सुपुर्द किया जाएगा।
Comments
Post a Comment