कफ्र्यू क्षेत्र में सामग्री आपूर्ति के लिए मांगे दुकानदारों से आवेदन
अजमेर, राजस्थान
कोरोना-19 संक्रमण के कारण कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए दुकानदारों से आवेदन मांगे गए हैं।
जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को आटा, दाल, चावल, तेल आदि किराना सामग्री की डोर-टू-डोर वाजिब कीमतों पर सप्लाई के लिए इच्छुक दुकानदारों से आवेदन मांगे गए है। दुकानदारों को इस क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक दुकानदार जिला रसद अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ पहचान-पत्र, वाहन की आरसी, ड्राईविंग लाईसेंस आदि संलग्न करने होंगे। अनुमति मिलने पर वे संबंधित क्षेत्र में चार पहिया, दुपहिया एवं ई-रिक्शा वाहन पर सामग्री बेच सकते हैं।
Comments
Post a Comment