जिला कलेक्टर की अपील, उचित मूल्य दुकानों पर नही करें अनावश्यक भीड़
अजमेर, राजस्थान
कोरोना महामारी के दौरान उचित मूल्यों की दुकानों पर अनावश्यक भीड़ किए जाने से बचा जाना चाहिए।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राशन की उचित मूल्य दुकानो पर मिलने वाला गेहूं केवल खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों, व्यक्तियों को जिन्हें हर माह मिलता रहा है उन्हें ही मिलेगा। जो परिवार, व्यक्ति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित नहीं हैं। एवं उन्हें पहले राशन की दुकान से गेहूं नहीं मिलता था। उनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नही है तो उन्हें उचित मूल्य दुकान से गेहूं नहीं मिलेगा । इसलिए अनावश्यक उचित मूल्य दुकान पर भीड़ नहीं करें ।ताकि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुसार सामाजिक दूरी रखने की पालना हो सके।
Comments
Post a Comment