जरूरतमंदो को भोजन एवं सूखा राशन रहेगा उपलब्ध
अजमेर, राजस्थान
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान कमजोर वर्ग, निराश्रित तथा जरूरतमंदो को भोजन एवं सूखा राशन उपलब्ध करवाया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को भोजन के अभाव की परिस्थिति का सामना नहीं करना पडेगा। इन्हें सूखी राशन सामग्री अथवा भोजन पैकेट उपलब्ध करवाये जाएंगे। इस प्रकार के निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों तथा परिवारों का सर्वे स्थानीय निकायों द्वारा करवाया जाएगा। सर्वे में चिन्हित व्यक्तियों द्वारा सूखी सामग्री अथवा भोजन पैकेट में से चाही गई सामग्री को सूचीबद्ध कर अनुमानित संख्या के आधार पर मैपिंग की जाएगी। इसके अनुसार इन्हें सामग्री अथवा पैकेट पहुंचाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी स्थानीय निकाय के अधिकारी, तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी की रहेगी।
Comments
Post a Comment