जरूरतमंदाें परिवारों को मिलेगी एक्स ग्रेशिया सहायता की अतिरिक्त राशि

अजमेर, राजस्थान 



कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति में जरूरतमंदों प्रतिपरिवार एक्स ग्रेशिया सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी।


     जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के पात्र परिवारों को एक हजार 500 रूपये की एक्स गे्रशिया सहायता और देने का निर्णय किया गया है। पूर्व में जिन पात्र परिवारों को एक हजार तथा एक हजार 500 रूपये की सहायता उपलब्ध करवा दी गई है। उनके अतिरिक्त श्रेणी एक व दो के शेष परिवार तथा श्रेणी तीन व चार के समस्त परिवारों की सहायता जिला स्तर पर निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध करवायी जाएगी। प्रथम किश्त की राशि एक हजार रूपये की सहायता का उपयोगिता प्रमाण पत्र श्रम विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा तथा द्वितीय किश्त की राशि एक हजार 500 रूपये की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा।


     उन्होंने बताया कि सीधे डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि बैंक खाते में प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सूची क्षेत्रवार डाउनलोड करके दोहरे भुगतान को रोकते हुए पात्र परिवारो को सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। अजमेर जिले के लिए द्वितीय किश्त के रूप में 99 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।


 


Comments