जरूरतमंद परिवार तक पहुंचे सहायता - जिला कलेक्टर
अजमेर, राजस्थान
कोरोना महामारी के दौरान उत्पन्न परिस्थिति में सरकार की पहली प्राथमिकता जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंचाने की है।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा निराश्रित, असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को सर्वे उपरान्त फूड पैकेट एवं ड्राई राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही पात्र व्यक्तियों को 2 हजार 500 रूपये की एक्सगे्रशिया राशि दो किश्तों में उपलब्ध कराई गई । इस संबंध में सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि खाद्य सामग्री की दृष्टि से एवं सहायता राशि की दृष्टि से पात्र परिवारों की सूचियां अलग अलग है।
उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री की दृष्टि से पात्र परिवार, व्यक्ति वह परिवार है जिसका वर्तमान परिस्थिति में आमदनी का जरिया छिन गया है तथा उसके पास खाना प्राप्त करने, बनाने का साधन नहीं है। ऎसे परिवारों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो रही हो किंतु परिवारों के सदस्यों की संख्या को देखते हुए तथा अन्य सदस्यों की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए, यदि साधन पर्याप्त न हो तो भी उन्हें खाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। यदि परिवार एनएफएसए से लाभांवित हैं तो यथा संभव उन्हें राशन पीडीएस की दुकान से निःशुल्क उपलब्ध करवाना चाहिए । किंतु यदि किसी कारणवश पास की राशन की दुकान खुलने की स्थिति में नहीं हैं अथवा परिवार की विशेष परिस्थिति को देखते हुए उन्हें खाना उपलब्ध करवाया जाना आवश्यक हैं तो उन्हें इस हेतु सर्वे की सूची में लिया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि एक्सगे्रशिया सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए पात्र परिवारों हेतु चार श्रेणियां श्रम विभाग द्वारा जारी की गई है। इन चारों श्रेणियों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे परिवारों को छोड़ कर विभिन्न श्रेणियों के शेष परिवारों को रखा गया है। खाद्य सामग्री देने हेतु जिला स्तर पर बनाई गई सूची में से उन्ही परिवारों को एक्सगे्रशिया सहायता राशि दी जानी है जो उल्लेखित चार श्रेणियां में पात्रता रखते है।
Comments
Post a Comment