गेहूं की खरीद के लिए 20 अप्रेल से जारी होंगे टोकन
अजमेर, राजस्थान
राज्य सरकार द्वारा रबी की फसल में उत्पादित गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए आगामी 20 अप्रेल से टोकन जारी किए जाएंगे। इसके बाद 25 अप्रेल से गेंहू का उपार्जन कार्य किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिले में गेंहू के उपार्जन के लिए 20 अप्रेल से किसानों को टोकन जारी किए जाएंगे। इसके पश्चात 25 अप्रेल से गेहूं का उपार्जन कार्य आरम्भ होगा।
उन्होंने बताया कि गेहूं के उपार्जन के संदर्भ में कोविड-19 महामारी की विशेष परिस्थितियों में दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए पाबंद किया गया है। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में गेहूं उपार्जन के लिए जिले में राजफैड एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा स्थापित क्रय केन्द्र एवं कोविड-19 के मध्यनजर भीड़ विकेन्द्रीकृत करने के लिए अतिरिक्त स्थापित किए गए क्रय केन्द्र (केवीएसएस एवं जीएसएसएस) को संबंधित ग्राम पंचायत के साथ मैप करेंगे। क्रय केन्द्रों की क्रय क्षमता व व्यवस्था एवं सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए किसानों को टोकन जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि गेहूं का उपार्जन 25 अप्रेल से आरंभ किया जाना है। प्रतिदिन गेहूं की उपार्जित मात्रा के आधार पर यदि खरीद केन्द्रों को मर्ज अथवा बन्द किये जाने पर भी विचार किया जा सकता है। किसी क्रय केन्द्र के लिये पूर्व में खरीद हेतु किसानों को टोकन जारी हो चुके हैं तो पुराने टोकन वाले किसानों को नये सिरे से टोकन जारी किये जाएंगे। इस दौरान आवश्यकता होने पर नये क्रय केन्द्र भी आवंटित किये जा सकते हैं। पुराने जारी किये हुए टोकन को खरीद प्रक्रिया के प्रथम चरण में ही प्राथमिकता से समायोजन करना सुनिश्चित होगा।
उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए क्रय केन्द्रों से उपार्जित गेहूं को भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में रोटेशन के आधार पर भेजा जाएगा। मण्डी अथवा क्रय केन्द्र के प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ट्रक अथवा ट्रोली में एक ड्राईवर व उसके साथ एक किसान ही आए। मण्डियों व क्रय केन्द्रों की श्रेणी व कार्यशैली के आधार पर आढतियों की निश्चित संख्या में उपस्थिति के लिए भी समय तय रहेगा। कोविड-19 महामारी के प्रसार को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी अन्य प्रोटोकॉल की नियमित पालना की जाएगी। समस्त मण्डी सचिव क्रय केन्द्रों पर तिरपाल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
Comments
Post a Comment