एवीवीएनएल ने बिजली चोरी या बिल जमा नहीं कराने पर काटे गए कनेक्शनों को पुनः जुडवाने का दिया मौका
अजमेर, राजस्थान
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरी या जमा नहीं कराने पर काटे गए कनेक्शनों काो जुडवाने का पुनः मौका दिया है। ऎसे उपभोक्ता 25 से 50 प्रतिशत राशि जमा करवा कर अपना कनेक्शन जुड़वा सकते हैं।
प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि बिल पूर्व में डिस्कॉम द्वारा राजस्व वसूली के दौरान उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्रदान की गई थी कि जिन उपभोक्ताओं के विद्युत बिल बकाया राशि के कारण काट दिए गए थे उनके द्वारा बकाया राशि का 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत राशि जमा करा कर कनेक्शनों को पुनः चालू कर दिया जाएगा। परन्तु यह संज्ञान में आया है कि कई उपभोक्तओं द्वारा कटे कनेक्शनाें को बिना बकाया राशि जमा कराए ही स्वयं ही जोड़कर विद्युत उपभोग किया जा रहा है जो निगम नियमानुसार न्यायोचित नहीं है।
उन्होंने बताया कि ऎसे उपभोक्ताओं को कोविड-19 के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान पूर्ण बकाया राशि को मद्देनजर पुनः अपील की जाती है कि उक्त बकाया राशि का 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक जमा करवाने पर कटे हुए उक्त विद्युत कनेक्श्न को पुनः जुडवाया जा सकता है। यदि ऎसे उपभोक्ता विजिलेंस चैकिंग के दौरान बकाया राशि जमा कराये बिना विद्युत का उपभोग करते हुए पाए गए तो उनके विरूद्ध निगम नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment