एन.जी.ओ., भामाशाह, दानदाताओं द्वारा खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सेल्फी, फोटोग्राफी लिए जाने पर पूर्ण पाबंदी - जिला कलेक्टर

अजमेर, राजस्थान 



जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वितरण की सूखी सामग्री एवं फूड पैकेट वितरण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाये कि सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना हो एवं इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाये।


     उन्होंने बताया कि एन.जी.ओ.भामाशाहदानदाताओं के माध्यम से खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सेल्फीफोटोग्राफी आदि किये जाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए और उन्हें पाबंद किया जाए कि सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की पालना नहीं होने पर उनके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


Comments