ईसाई समाज के इतिहास में पहली बार गुड फ्राईडे पर चर्च भवन बंद
अजमेर, राजस्थान
स्पेशल रिपोर्ट - अवनीश विल्सन
ईसाई समाज के इतिहास में पहली बार गुड फ्राईडे पर चर्च भवन बंद
जी हाँ, पुरे देश के इसाई समाज में यह पहला ऐसा मौक़ा है जब गुड फ्राईडे पर चर्च भवन बंद है l कारण आप सभी जानते है कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉक डाउन l कोरोना महामारी के कारण गत माह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को एक दिन के जनता कर्फ्यू के बाद 26 मार्च से पुरे देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन किया है l यु तो राजस्थान प्रदेश देश में लॉक डाउन करने वाला देश का पहला राज्य है क्योकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे पहले 23 मार्च से सम्पूर्ण प्रदेश में लॉक डाउन किया था l
परन्तु इसी देशव्यापी लॉक डाउन के बीच ईसाई समाज के लोग अपने अपने घरो में रहकर प्रभु यीशु से प्रार्थना कर रहे है l क्योकि गत 26 फरवरी से इसाई समाज के 40 दिन के उपवास आरम्भ हो गए थे जिसका समापन यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस (12 अप्रैल 2020) की आराधना के साथ किया जाना है परन्तु देशव्यापी लॉक डाउन के चलते इस वर्ष सभी चर्च भवन बंद है l
आज गुड फ्राईडे के पावन अवसर पर भी शहर के प्रतिएक चर्च में प्रवचन का ऑनलाइन प्रसारण हुआ जिसमे सभी ईसाई समुदाय के लोगो ने अपने घरो में रहकर प्रार्थना की l
इसाई समुदाय के लोगो का कहना है वह सभी सरकार के आदेशो की पालना में चर्च में जाकर प्रार्थना नहीं कर रहे है बल्कि वह सभी अपने घरो में रहकर आराधना कर रहे है क्योकि पवित्र बाइबिल के अनुसार हमारा उनका शारीर ही यीशु मसीह का मंदिर है उनका कहना है की सिर्फ चर्च भवन बंद है परन्तु यीशु की आराधना जारी है l
Comments
Post a Comment