डॉ. युद्धवीर बिलोदा द्वारा सीएम रिलीफ फंड कोविड-19 में 500000 रु की सहायता राशी दी गयी
जयपुर, राजस्थान
डॉ. युद्धवीर बिलोदा द्वारा सीएम रिलीफ फंड कोविड-19 में 500000 रु की सहायता राशी दी गयी
पैरामेडिकल कॉलेज संस्थान के द्वारा सीएम रिलीफ फंड कोविड-19 में 500000 रु की सहयोग राशि जमा करवाई गई व साथ ही कोविड-19 महामारी के संक्रमण के रोकथाम में मुख्यमंत्री के अधिक से अधिक जांच करवाने के योजना को सहयोग देने हेतु सभी संभाग स्तर पर जन सहभागिता योजना के तहत कोविड-19 के लैब पैरामेडिकल संस्थाओं द्वारा स्थापित करने का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री महोदय को दिया गया जिससे कि प्रदेश में सभी पैरामेडिकल कॉलेज अपने संभाग में अधिक से अधिक मरीजों की जांच कर सहयोग कर पाएंगे l
पूर्व में भी जन जन सहभागिता मॉडल पर डॉ. युद्धवीर बिलोदा के द्वारा 5 जिला मुख्यालय पर सिटी स्कैन व एम आर आई का संचालन किया जा रहा है जिससे कि मरीजों को जिला स्तर पर ही सिटी स्कैन व एम आर आई का लाभ मिल रहा है l अब उन्हें अपने निकटतम मेडिकल कॉलेजों में जाने की आवश्यकता नहीं होती है l
Comments
Post a Comment