डाकघर के माध्यम से भी ले सकते हैं राशी
अजमेर, राजस्थान
विभिन्न बैंको में जमा राशि को खाताधारक डाकघर के माध्यम से भी आवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकते हैं।
भारतीय डाक विभाग के मंडल अधीक्षक एन.एम. माली ने बताया कि सीधे लाभ हस्तांतरण, जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कोविड-19 की अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना की राशि इत्यादि जो इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक के खातों में जमा हुई है, का भुगतान डाकघर द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में बैंको के सामाने असाधारण भीड़ हो रही है। इस कारण व्यावहारिक तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडो की पालना संभव नहीं हो पा रही है। ऎसे में जिन लाभार्थियों की राशि डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खातो में जमा हो रही है उसका भुगतान डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन लाभार्थियों की राशि किसी भी बैंक में जमा हो रही है ऎसे लाभार्थियों की जमा राशि का भुगतान भी डाक विभाग द्वारा आधार इनेबल्ड पेमेट सिस्टम के माध्यम से डोर-टू-डोर सुविधा, निकटतम डाकघर के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। यह सुविधा यूको बैंक के खाताधारकों के अलावा समस्त राष्ट्रीयकृत बैंको के लाभार्थियों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डाक विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होने बताया कि डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से दिए जाने वाली सेवाओं का उपयोग कर जनधन खाताधारकों एवं पेंशनर्स का भुगतान डोर-टू-डोर प्राप्त कर सकते हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नोर्मस की पालना कर कोरोना संकट के चलते संक्रमण से संपूर्ण क्षेत्र को बचाया जा सकेगा। निकटवर्ती डाकघरों के साथ-साथ पोस्टमैन स्टाफ द्वारा अपने क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से अन्य बैंक शाखाओं में जमा राशि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डोर-टू-डोर के भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि एईपीएस के माध्यम से एक लाभार्थी प्रतिदिन अधिकतम 5 हजार रूपए का भुगतान प्राप्त कर सकता है। ऎसे लाभार्थी जो कि डाकघर मे आने मेंं असमर्थ है उनके लिए डोर-टू-डोर भुगतान की सुविधा भी डाकघर द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। अपने किसी भी बैंक के खाते से भुगतान प्राप्त कररने के लिए लाभार्थी के बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस होना आवश्यक है। इसके साथ-साथ बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर एवं खाताधारक भी होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि डाकघर में भुगतान का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। बैंक खाते से राशि प्राप्त करने में कोई समस्या होने अथवा घर पर पोस्टमेन बुलाकर राशि प्राप्त करने के लिए डाकविभाग द्वारा जारी टेलिफोन नंबरो पर संपर्क किया जा सकता है। ब्यावर के लिए प्रधान डाकघर ( 01462-257440), आर.सी. पहिलवानी ( 7597287079) तथा सुभाष चंद्र जैन ( 9413695390), नसीराबाद के लिए प्रधान डाकघर ( 01491-220003) तथा डी.के. चौधरी ( 9460700623), बिजयनगर के लिए मुख्यडाकघर ( 01462-230038) तथा मनमोहन सिंह मीणा ( 7568071759) एवं केकड़ी के लिए एलएसजी उप डाकघर ( 01467-220028) तथा जमूनालाल रेगर ( 9928502973) से संपर्क करना होगा। इसी प्रकार अजमेर प्रधान डाकघर के फोन नम्बर 0145-2432145, जन सम्पर्क निरीक्षक (डाक) अजमेर प्रधान डाकघर ( 9351064759), सहायक अधीक्षक डाकघर, उत्तर उपखण्ड (7737625395), सहायक अधीक्षक डाकघर, दक्षिण उपखण्ड (9413225365), प्रवर अधीक्षक डाकघर, अजमेर मण्डल (9413208238) किशनगढ-क्षैत्र के लिए मदनगंज-किशनगढ प्रधान डाकघर (01463-242300) तथा उप मण्डल निरीक्षक डाकघर-किशनगढ (8130404396) पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment