चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने 5 हजार हर्बल सोप वितरण के लिए किए रवाना

जयपुर, राजस्थान 



 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को अपने राजकीय निवास से हैनिमैन चेरिटेबल मिशन सोसायटी एवं सनराइज अग्रीलैंड डवेलपमेंट एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 5 हजार हर्बल सोप के पैकेट्स वितरण के लिए रवाना किए।

 


डॉ. शर्मा को मेडिशनल प्लांट बोर्ड के सदस्य अतुल गुप्ता एवं सोसायटी की संगीता गौड़  ने बताया कि इस हर्बल सोप किटाणु नाशक तरीके  से बनाया गया है। इस सामग्री को जरूरत मंदो को उपलब्ध कराया जा रहा है।

Comments