चल दुकानों की सूचना ऑनलाईन उपलब्ध, उपभोक्ता घर बैठे फोन कर मंगा सकेंगे सामान
अजमेर, राजस्थान
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अजमेर शहर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को किराणा, जनरल सामान एवं मेडिकल से संबंधित सामग्री घर बैठे ही उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक लिंक जारी किया है।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि चल दुकानों की सूचना के लिए ajmershopdetails.glideapp.in वेबसाईट जारी की है। इस लिंक को खोलते ही उपभोक्ता को 125 से अधिक दुकानदारों के नाम एवं पत्ते उपलब्ध होगें। उपभोक्ता के निकटतम जिस दुकान से सामग्री मंगानी है उसे क्लिक करते ही उस दुकानदार का मोबाईल नम्बर/फोन नम्बर तथा वार्ड संख्या एवं उपलब्ध सामान की जानकारी होगी। उपभोक्ता मोबाईल नम्बर पर फोन करके इच्छित सामग्री मंगवा सकते है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इससे आमजन अपने घर पर ही रहकर इच्छित सामग्री प्राप्त कर सकेगा, स्वयं स्वस्थ्य रहेगा और लॉकडाउन को भी सफल बनाने में सहयोग दे सकेगा।
Comments
Post a Comment