अजमेर : विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
अजमेर, राजस्थान
आवश्यक रख रखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण 11 केवी साकेत नगर, जालिया, दुर्गावास एवं गोहाना फिडर में गुरूवार 23 अप्रेल को प्रातः 7.30 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायकत अभियंता ने बताया कि इस दौरान साकेत नगर के गायत्री नगर लिंक रोड, मंगल मिश्री कोटन प्रेस, गणेशपुरा, तगारी फैक्ट्री, हाउसिंग बॉर्ड शनि महाराज मंदिर, चौधरी कॉलोनी सेक्टर एक एवं 3, ब्रज मोहन शर्मा नगर, चारभुजा कॉलोनी, तेजाजी का थान, जालिया रोड, एयरटेल टावर, विद्या भारती स्कूल, कंजर बस्ती, गजानंद कॉलोनी, जालिया फीडर के जालिया प्रथम, शिवनाथ पुरा, खेजडला, पातलातों का बाड़िया, रामसर बलाईयान, बाडिया जगा एवं बाडिया श्यामा, दुर्गावास फिडर के दुर्गावास, खाडया खेडा, खेडा देवनारायण, सोवनिया, मालिपुरा, रामावास एवं बिच्छुचौडा तथा गोहाना फिडर के गोहाना गांव में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
Comments
Post a Comment