अजमेर : विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

अजमेर, राजस्थान 



उदयपुर रोड स्थित 11 केवी फीडर पर आवश्यक मरम्मत कार्य होने के कारण बुधवार 22 अप्रेल को प्रातः 7.30 से 11 बजे तक अमेरिका वाडियाकृषि मण्डीगुरूकुल स्कूल के आसपासमधुकर नगरअरिहंत नगरजवाहर नगरमहावीर कोलोनी,  पुराना आरटीओ ऑफिसभोंपो का बाडियाउदयपुर रोड चुंगी नाका एवं एफसीआई गोदाम के क्षेत्रों में विद्युत आपूत्ति बाधित रहेगी।



Comments