अजमेर : फसल कटाई के लिए मिलेगी अनुमती


     अजमेर, राजस्थान


कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान कृषि कार्यो में प्रयुक्त होने वाले यंत्रों एवं उनसे जुड़े व्यक्तियों के आवागमन की अनुमति प्रदान की जाएगी।


     जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में रबी की फसल का कटाई कार्य चल रहा है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान थे्रसर मशीनों के उपयोग की अन्तःजिला एवं अन्तरजिला परिचालन की अनुमति प्राप्त की जा सकती है। फसल कटाई एवं आवश्यक कृषि कार्यो में विभिन्न यंत्रों ट्रेक्टरथे्रसररिपरकम्बाईन हारवेस्टरसीड ड्रिल आदि के उपयोग के दौरान यांत्रिक खराबी को ठीक करने वाले तकनीशियनोंस्पेयर पार्टस विक्रेताओं तथा स्थानीय वर्कशॉप की आवश्यकता के अनुसार आवागमन की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।


Comments