अजमेर : मांग अनुसार मिलेंगे सैनेटाईजर

अजमेर, राजस्थान 



कोरोना महामारी के दौरान स्वच्छता के लिए उपयोग में आने वाले सैनेटाईजर राजस्थान स्टेट बे्रवरेज कॉरपेरेशन के डिपो अथवा राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स के डिपो से आवश्यकता के अनुसार  क्रय किए जा सकते हैं।


जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अजमेर के राजस्थान स्टेट बे्रवरेज कॉपोरेशन लिमिटेड के घूघरा एवं माखुपुरा डिपो तथा राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लि. के रामगंज अजमेरब्यावर तथा केकड़ी डिपो पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के समस्त विभाग एवं कार्यालयकेन्द्र एवं राज्य सरकार के समस्त निगमबोर्डमण्डलस्वायत्तशाषी संस्थाएंसमस्त पंचायतीराज संस्थाएंसमस्त राजकीय एवं निजी अस्पतालमेडिकल कॉलेजविश्वविद्यालयसमस्त सशस्त्र एवं पैरामिलिट्री फोर्र्सजसमस्त होलसेल एवं रिटेल मेडिकल स्टोरसमस्त बैंकग्रोसरी एवं  किराना स्टोर्सगैस एजेन्सी एवं पेेट्रोल पम्पस्वयंसेवी संस्थाएंट्रस्ट आदिहाउसिंग सोसाइटीज ट्रांसपोर्ट कम्पनियांरिटेल चैनई-कॉमर्स एवं ऑन लाइन कम्पनियांअन्य संस्थाओंव्यक्तियों को कार्यालयाध्यक्ष से स्वीकृति के उपरान्त इन समस्त संस्थाओंव्यक्तियों को निर्धारित प्रक्रिया से आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर अग्रिम भुगतान पर उनकी मांग अनुरूप मात्रा में सेनेटाइजर जारी किए जाएंगे। केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागोंकार्यालयोंजिला परिषदोंपंचायत समितियोंनगरीय निकायोंबैंकोंसहकारी भंडारोंउपभोक्ता भण्डारो एवं जिलाब्लॉक चिकित्सालयों की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी से सीधे ही डिमाण्ड ड्रा्फ्टबैंकर्स चैक जो कि आरएसबीसीएल जयपुर केे नाम पर देय होगा। ईजी पे पर क्यू आर कोड  स्केन करके अथवा अपवादिक परिस्थितियों में जिला कलक्टर द्वारा जारी एकाउट पे चैक को हेंड सेनेटाइजर के भुगतान कर प्राप्त किया जा सकेगा। सेनेटाइजर हेतु भुगतान आरटीजीएसएनईएफटी  इत्यादि के माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ये सभी संस्थाएं 180 एम.एल. की पैंंकिग राशि 37 रूपये 50 पैसे प्रति बोटल की दर से नियमानुसार भुगतान कर प्राप्त कर सकेंगे। मुफ्त सेनेटाइजर अभी भी पूर्व प्रक्रिया अनुसार जिला कलक्टर से स्वीकृति उपरान्त आर.एस.बी.एल. डिपो के द्वारा उपलब्ध करवाएं जाएंगे।


Comments