अजमेर जिले में 25 हजार 913 से अधिक श्रमिकों को मिला रोजगार
अजमेर, राजस्थान
लॉकडाउन के इस दौर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत मंगलवार तक अजमेर जिले में 278 ग्राम पंचायतों में 2646 कामों पर 25 हजार 913 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि जिले की 307 ग्राम पंचायतों में से 278 ग्राम पंचायतों में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, कैटेगरी बी के तहत व्यक्तिगत लाभ के कार्य, जल संरक्षण व सिंचाई संबंधी कार्य करवाए जा रहे हैं। इन सभी कामों पर मंगलवार तक 25 हजार 913 श्रमिक नियोजित कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अरांई पंचायत समिति में 169 कामों पर 1420 श्रमिक, भिनाय में 370 कामों पर 2454, जवाजा में 320 पर 2820, केकडी में 529 कामों पर 3013 श्रमिक लगाए गए है। इसी तरह मसूदा में 115 कामों पर 4437, पीसांगन में 215 कामों पर 4706, सरवाड़ में 740 कामों पर 2981, श्रीनगर में 113 कामों पर 1590 तथा सिलोरा में 75 कामों पर 2492 श्रमिक नियोजित किए गए है।
सोशल डिस्टेंस और नियमों का पूरा पालन
जिला परिषद स्वीकृत कामों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है। राठौड ने बताया कि सभी कार्याें स्थल पर प्रत्येक लेबर को मास्क या गमछा लगाकर काम करना अनिवार्य किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग, 4 बार हाथ धोना, प्रतिदिन का टास्क आदि अनिवार्य रूप से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को लगातार नियोजित किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment