अजमेर डोम्स क्रिस्चियन सोसायटी के अध्यक्ष रवि विलियम की माता जी रोज़ विलियम का निधन

अजमेर, राजस्थान 


अजमेर डोम्स क्रिस्चियन सोसायटी के अध्यक्ष रवि विलियम की माता जी रोज़ विलियम का निधन



           अजमेर शहर में जयपुर रोड स्थित डोम्स क्रिस्चियन सोसाइटी के निवासी व सोसाइटी अध्यक्ष रवि विलियम की माता जी का आकस्मिक निधन हो गया, जिनका अंतिम संस्कार आज घुघरा घाटी स्थित ईसाई कब्रिस्तान पर किया गया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि विलियम की माताजी पिछले दो-तीन दिन से बीमार थी जिसके लिए उनको अजमेर के मित्तल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था l चिकित्सको ने उन्हें एक दिन बाद ही मित्तल अस्पताल से जयपुर के लिए रेफर कर दिया था। कल देर रात जयपुर के निजी चिकित्सालय में विलियम की माता जी का निधन हो गया।


कोविड-19 के संक्रमण के कारण विलियम की माताजी की तीसरे की बैठक आयोजित नहीं की जाएगी। विलियम को सांत्वना देने के लिए आप उनके मोबाइल नंबर 9610573074 पर संपर्क कर सकते हैं।



Comments