अधिग्रहित चिकित्सालयों से लिया जाएगा शपथ पत्र
अजमेर, राजस्थान
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के अधिग्रहित चिकित्सालयों को शपथ पत्र देना होगा।
जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले में अब तक एवं भविष्य में किए जाने वाले समस्त निजी चिकित्सालयों को इस प्रकार का शपथ पत्र देना होगा कि अस्पताल प्रशासन जिला प्रशासन की मांग पर अपनी चिकित्सा संस्था को दो घण्टे के अंदर पूर्ण रूप से क्रियाशील अवस्था में जिला प्रशासन के जरिए प्राधिकृत अधिकारी को सुपूर्द कर देंगे। यह शपथ पत्र देकर अधिकृत चिकित्सालय जरूरतमंद मरीजों की देखरेख इस तरह सें करेगे कि जिला प्रशासन के कहने पर दो घण्टे में कोविड-19 के लिए मय समस्त डॉक्टर, कार्मिक, उपकरण व अन्य सामग्री समेत अस्पताल प्रशासन द्वारा प्राधिकृत अधिकारी को सौंपने के लिए तैयार रहें।
Comments
Post a Comment