अब कहा केवल गरीबों के हों कोरोना टेस्ट फ्री - सुप्रीम कोर्ट


सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के अनुसार अब गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले, EWS और आयुष्मान भारत के मरीजों की कोरोना टेस्टिंग फ्री होगीl



इससे पहले आदेश में देश की सर्वोच्च अदालत ने फैसला सुनाया था कि सरकारी या प्राइवेट दोनों लैबों पर कोरोना की जांच फ्री होगीl



इस आदेश के बाद एक डॉक्टर ने अपील की थी कि इस आदेश में दोबारा विचार करना चाहिए और केवल गरीबों की ही जांच फ्री में होना चाहिएl



Comments