आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशॅन अजमेर की नयी वेबसाइट एवं ई-पाठशाला पोर्टल लाँच

अजमेर, राजस्थान।



आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशॅन अजमेर की नयी वेबसाइट एवं ई-पाठशाला पोर्टल लाँच



एडमिशन के लिए अब विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन


आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशॅन ने लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए ग्रुप की नयी वेबसाइट एवं ई- पाठशाला पोर्टल लाँच किया, इस वेबसाइट को विशेषतः विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर डिजाईन किया गया है, जिससे लॉक डाउन के दौरान एवं इसके बाद भी इस माध्यम से विद्यार्थियों को संस्था से जुडी हर जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके I इसके द्वारा विद्यार्थियों कहीं से भी अपने मोबाइल या लैपटॉप से इस वेबसाइट को एक्सेस कर अपने कोर्स से जुडी सभी जानकरी प्राप्त कर सकता है I संस्था के किसी भी आयोजन में सम्मिलित हो सकता है एवं अपने प्राध्यापकों से भी जुड़ सकता है I
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए और उन्हें ऑनलाइन ई- कंटेंट उपलब्ध करवाने के लिए कॉलेज द्वारा आर्यभट्ट ई- पाठशाला पोर्टल (यू-टयूब चैनल) भी बनाया गया है I जिससे आर्यभट्ट के अलावा किसी अन्य कॉलेज का विद्यार्थी भी जुड़ सकता है और ऑनलाइन उपलब्ध लेक्चर्स का लाभ उठा सकता है 
विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन फीस जमा करा सकता है, मिड टर्म परीक्षाओं की अंक तालिका देख सकता है एवं कोर्स से सम्बंधित सभी जानकरी एक जगह से ही प्राप्त कर सकता है I
जैसा कि विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार आर्यभट्ट ग्रुप के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज ने सभी विद्यार्थियों की दुसरे मिड टर्म की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही संपन्न कराया था I
नव प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी भी इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही बिना कॉलेज आये एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैI  



आर्यभट्ट ग्रुप के चेयरमैन डॉ अमित शास्त्री एवं निदेशक डॉ रिधिमा शास्त्री ने घर से ही ऑनलाइन बटन दबाकर वेबसाइट का शुभारम्भ किया I
वेबसाइट निर्माण में प्रकाश शर्मा एवं आशुतोष सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी I


Comments