आप सभी को यीशु मसीह का पुनरुत्थान दिवस मुबारक हो - रेव. फादर एफ डब्ल्यू फिलिप
अजमेर, राजस्थान
रिपोर्ट - अवनीश विल्सन
आप सभी को यीशु मसीह का पुनरुत्थान दिवस मुबारक हो - रेव. फादर एफ डब्ल्यू फिलिप
आज पूरा विश्व प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस की ख़ुशी मना रहा है, इसी बीच शहर के सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च के फादर रेव. एफ डब्ल्यू फिलिप ने ए वाय एन न्यूज़ के साथ विशेष बातचीत की l
मसीह इतिहास में पहली बार चर्च भवन बंद
कोरोना महामारी के चलते व देशव्यापी लॉक डाउन होने की वजह से मसीह लोगो ने लेंट डेज़ घरेलु प्रार्थना/पाम सन्डे/पवित्र सप्ताह/गुड फ्राईडे के अवसर पर अपने अपने घरो पर रहकर परमेश्वर की आराधना की व आज यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस के अवसर पर भी देशव्यापी लॉक डाउन के चलते व सरकार के आदेशो की पालना में मसीह लोग अपने अपने घरो में रहकर प्रार्थना कर रहे है l सम्पुर्व विश्व व देश में यह पहला ऐसा मौका है जब चर्च भवन बंद है परन्तु मसीह लोग अपने अपने घरो में रहकर यीशु की आराधना कर रहे है क्योकि बाइबिल के अनुसार यीशु मसीह का असली मंदिर यह चर्च भवन नहीं है बल्कि हमारी देह (शरीर) है जिसके द्वारा हम सभी अपने अपने घरो में रहकर यीशु की आराधना कर रहे है l
पाम सन्डे पर नहीं निकाला गया जुलुस
फादर फिलिप ने बताया हर वर्ष पाम सन्डे पर जुलुस निकाला जाता है परन्तु इस वर्ष लॉक डाउन व कोरोना महामारी के कारण जुलुस नहीं निकाला गया l
गुड फ्राइडे के दिन यीशु ने समपूर्ण मानवजाति के लिए अपने प्राण दिए
फादर फिलिप ने बताया की गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु मसीह ने सम्पूर्ण मानव जाति के पापो से छुटकारे के लिए क्रूस पर अपने प्राण दिए थे जिससे सम्पूर्ण मानवजाति उद्धार पा सके l
तीसरे दिन यीशु मुर्दों में से जी उठे थे
फादर फिलिप ने बताया की गुड फ्राईडे के बाद तीसरे दिन यानी आज ईस्टर सन्डे (पुनरुत्थान दिवस) के दिन यीशु मसीह मृत्यु को हराकर मुर्दों में से जी उठे थे जिसके चलते पूरा विश्व आज के दिन को यीशु के पुनरुत्थान दिवस (ईस्टर सन्डे) के रूप में मनाता है l
लॉक डाउन के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से चर्च सर्विस संचालित
फादर फिलिप ने बताया की देशव्यापी लॉक डाउन के बीच चर्च सर्विस (सभा) सोशल मडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से संचालित हो रही है l चर्च द्वारा प्रवचन का ऑनलाइन प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया जा रहा है l
चर्च बंद होने से कोई अफ़सोस नहीं
फादर फिलिप ने बताया की उन्हें चर्च के अन्दर आराधना न होने का बिलकुल अफ़सोस नहीं है और न ही वह इसके विषय में कुछ ज्यादा सोचते है क्योकि बाइबिल में यह सब कुछ पहले से ही बताया जा चूका है की अंत के दिनों में क्या कुछ होगा l उन्होंने कहा की परमेश्वर सिर्फ चर्च में ही नहीं बल्कि सब जगह रहता है l वह हर एक नम्र और दीन व्यक्ति के ह्रदय में भी रहता है इसीलिये यीशु की आराधना हम घर में रहकर व कही भी रहकर कर सकते है l
सुबह 5 बजे हुई सनराइज़ आराधना
बाइबिल के अनुसार यीशु मसीह अपनी मृत्यु के तीसरे दिन मुर्दों में से फिर जिंदा हो गए थे l इसी दिन सुबह के समय यीशु मसीह के अनुयायी उनकी कब्र पर गए थे जहाँ उनकी लाश रखी गयी थी परन्तु उनके लोगो को वहां उनकी लाश नहीं मिलती है और स्वर्गदूत वहां आकर लोगो को बताते है की यीशु अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार मुर्दों में से जिंदा हो गए है जिसके बाद वह कई लोगो को कई दिनों तक दिखाई भी दिए l उसके बाद यीशु स्वर्ग पर उठा लिए गए और जिस तरह वह स्वर्ग पर गए थे ठीक उसी तरह यीशु वापस आएँगे और हर एक के कामो के अनुसार सबको प्रतिफल देंगे l
आज सुबह 5 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से चर्च में सनराइज़ सभा का आयोजन किया गया l
ईस्टर सन्डे (पुनरुत्थान दिवस) पर ऑनलाइन चर्च सर्विस
फादर फिलिप ने बताया की आज एस्टर सन्डे (पुनरुत्थान दिवस) के शुभ अवसर पर सभी चर्च में विशेष प्रार्थना हो रही है जिसका ऑनलाइन प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से किया जा रहा है तथा मसीह लोग इसी प्रसारण के माध्यम से अपने घरो में रहकर प्रार्थना कर रहे है l
कोरोना महामारी खत्म होने के लिए चर्च में की जा रही है विशेष प्रार्थना
फादर फिलिप ने बताया की कोरोना महामारी खत्म होने के लिए निरंतर चर्च में विशेष प्रर्थाना की जा रही है क्योकि अब यह महामारी केवल परमेश्वर यीशु मसीह ही खत्म कर सकते है l
सभी मसीह समुदाय के लोग अपने अपने घरो में रहकर करे प्रार्थना
फादर फिलिप ने अपील करी की सभी मसीह लोग अपने अपने घरो में रहकर प्रभु यीशु की आराधना करे और सरकार के आदेशो की पालना करे l साथ साथ उन्होंने यह भी अपील करी की सभी लोग कोरोना महामारी के खत्म होने के लिए भी प्रार्थना करे l
अंत में रेव. फादर एफ डब्ल्यू फिलिप ने सभी को प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस की शुभकामनाएं दी l
Comments
Post a Comment