86 हजार 357 उपभोक्ताओं ने लिया उज्जवला योजना का लाभ

अजमेर, राजस्थान 


जिला कलक्टर की अपीलशेष उपभोक्ता भी जल्द ले लाभ



अजमेर जिले में 86 हजार 357 उपभोक्ताओं ने उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के हत सिलेण्डर ले लिया है। जिला कलक्टर  विश्व मोहन शर्मा ने शेष उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 30 अप्रैल तक अपना सिलेण्डर रिफील करवा लें ताकि उनके खाते में मई व जून की अग्रिम राशि का भुगतान हो सके।



     जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले में कुल एक लाख 59 हजार 66 उज्जवला गैस कनेक्शन है जिनमे से 86 हजार 357 उपभोक्ताओं ने अप्रैल माह में गैस सिलेण्डर प्राप्त कर लिया है।



शेष उपभोक्ता यदि अप्रैल माह में गैस सिलेण्डर रिफील नहीं करवाते है तो उनके बैंक खाते में मई व जून की अग्रिम राशि का भुगतान नहीं होगा। शेष सभी उपभोक्ता माह अप्रेल में गैस सिलेण्डर बुक करवाए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, सपरंच, पार्षद आदि से आग्रह किया है कि उज्जवला उपभोक्ताओं को जानकारी दें एवं जागरूक करें ताकि वे गैस ऎजेंसियों व गैस वितरकों से सम्पर्क कर अपना सिलेण्डर रिफील कराए।


Comments