11 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को बनाया गेहूं खरीद केन्द्र
अजमेर, राजस्थान
कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित करने के लिए 11 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को भी गेहूं खरीद केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया है।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में गेहूं क्रय हेतु जिले के केकड़ी एवं बिजयनगर नगरपालिका में राजफैड एवं भारतीय खाद्य निगम एजेंसियों द्वारा खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान खरीद केन्द्रों पर बड़ी संख्या में किसानों की मण्डली से बचने तथा भीड़ को विकेन्द्रीकृत करने के लिए जिले मेें विभिन्न क्रय विक्रय सहकारी समितियों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों को खरीद केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि सरवाड़ की श्रीराम हिंगोनिया, स्यार, फतहगढ़, गोयला, अजगरा एवं शेरगढ़, पीसांगन की श्री लक्ष्मीनाथ पीसांगन, झड़वासा एवं मांगलियावास, भिनाय की पड़ांगा एवं चांपानेरी ग्राम सेवा सहकारी समितियों को गेंहू खरीद केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया है। गेहूं खरीद के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि किसानो को समय पर गिरदावरी प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के लिए पटवारी एवं गिरदावर को निर्देशित किया गया है। क्रय-केन्द्रों पर छाया, पानी, रोशनी इत्यादि की व्यवस्था कृषि उपज मण्डी समिति के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। क्रय-केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार पुलिस जाब्ता की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। क्रय करने की संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपादित कराने के लिए संबंधित संस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार के माध्यम से की जाएगी। क्रय संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित सामाधान किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कृषि मण्डी में गेहूं खरीद के दौरान उत्पन्न होनें वाली गुणवता बारदान भण्डारण संबंधित मुद्दो पर संबंधित क्रय ऎजेन्सी, कृषि उपज मण्डी, सहकारी विभाग, कृषि विभाग से आवश्यक सामंजस्य एवं मॉनिटरिंग कर प्रभावी तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment