युपी : सीएए पर हिंसा फैलाने वालों के लगे पोस्टर
सीएए के खिलाफ लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन करने वालों की तस्वीरें सरकार ने होर्डिंग पर छपवा दी हैं। जिनकी तस्वीर इन होर्डिंग्स में छपी है, उन्हें डर सता रहा है।
पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी, एक्टिविस्ट सदफ़ जफर और दीपक कबीर की तस्वीरें भी होर्डिंग पर छपी हैं। दीपक का कहना है- सरकार भय का माहौल बना रही है। डर है कि होर्डिंग्स में शामिल लोगों की कहीं भी मॉब लिंचिंग की जा सकती है।
दिल्ली की हिंसा के बाद कहीं भी सुरक्षित माहौल नहीं रह गया है। सरकार सबको खतरे में डालने का काम कर रही है।
Comments
Post a Comment