यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 11 मार्च तक ईडी हिरासत में भेजा गया


यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को मुबई कोर्ट ने 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। रविवार तड़के 3 बजे ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि राणा कपूर ईडी की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।



इससे पहले ईडी की टीम ने राणा कपूर घर पर छापा मारा था। जांच ईडी की टीम ने मुंबई के समुद्र महल टॉवर स्थित कपूर के घर पर देर रात तक छानबीन की थी। शनिवार को ईडी ने मुंबई में राणा कपूर से पूछताछ करने के अलावा अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए उनकी तीन बेटियों के आवास पर भी छापेमारी की थी। 



Comments